जमीन के 100 मीटर अंदर बन रहा ये होटल, सामने आईं PHOTOS
चीन के अंडग्राउंड होटल शिमाओ वंडरलैंड इंटरकॉन्टिनेन्टल क्वैरी होटल की फोटोज सामने आई हैं। इस अल्ट्रा हाईटेक होटल ने सैम्पल रूम के अंदर की फोटोज जारी की हैं। 100 मीटर की गहराई में मौजूद ये होटल पिछले पांच साल से बन रहा है। हालांकि, होटल का प्राइमरी स्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन अब भी इसमें काफी काम होना बाकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story