जापान के 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में रोबोट पुजारी तैनात, दया और करुणा का संदेश देगा
क्योटो. जापान में क्योटो स्थित 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में एक रोबोट पुजारी तैनात कियागया है। यह रोबोट मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दया और करुणा का संदेश देता है। मंदिर में मौजूद अन्य पुजारी रोबोट की सहायता करते हैं। उन्हें यकीन है कि कृत्रिम इंटेलिजेंस के जरिए आने वाले दिनों में रोबोट और अधिक बुद्धिमान नजर आएगा।
मंदिर में रोबोट को तैनात करने से पहले काफी विवाद हुआ था, लेकिन पुजारियों और स्थानीय लोगों की सहमति से इस पर सहमति बनी।
यह कभी मरेगा नहीं, वक्त के साथ और सुधरेगा
कोदाइजी मंदिर के पुजारी थेनसे गोटो ने कहा- “यह रोबोट कभी भी नहीं मरेगा। समय के साथ यह अपने में कुछ सुधार करता जाएगा और खुद को बदलते वक्त के साथ प्रासंगिक बनाएगा। यही इस रोबोट की खासियत है। बदलते हुए बौद्ध धर्म के अनुसार, यह लगातार अपने ज्ञान में वृद्धि करेगा और यह हमेशा वक्त के साथ चलता रहेगा।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story