जिंदा रहने के लिए पीना पड़ता है खून, इतनी कड़ाके की ठंड पड़ती है यहां
रूस के सबसे ठंडे इलाके यानी की साइबेरिया में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में हम बात कर रहे हैं रूस के यमल-नेनेट्स की, जहां -45 टेम्परेचर का होना आम बात है। आने वाले दिनों में यह -50 से भी नीचे चला जाएगा। इसी के चलते ब्रिटिश फोटोग्राफर तिमोथी एलेन ने यहां रहने वाली नेनेट्स ट्राइब की लाइफ अपने कैमरे में कैद की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story