जिम्बाब्वे में तानाशाही के अंत के साथ नए युग का आगाज, नांगाग्वा बने प्रेसिडेंट
ब्रिटेन से आजादी के 37 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे ने आखिरकार तानाशाही शासन से मुक्ति पा ली। देश में शुक्रवार से शुक्रवार को नई सत्ता का आगाज हुआ। केपिटल सिटी हरारे के नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में एमर्सन नांगाग्वा ने हजारों लोगों के सामने राष्ट्रपति पद की शपथ ली और देश को महान बनाने की बात कही। बता दें, करीब बीस दिन की राजनीतिक उठापटक के बाद जिम्बाब्वे के इतिहास में यह महान बदलाव हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:51