जिम्बाब्वे में राजनीतिक संकट जारी, मुगाबे को शांति से विदाई देने की तैयारी में सेना

जिम्बाब्वे में तख्तापलट के बाद से अबतक राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के राजनीतिक भविष्य को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक मुगाबे अभी भी अपने राष्ट्रपति बने रहने की जिद पर अड़े हैं। हालांकि, मिलिट्री ने जल्द ही इस मामले को सुलझाने के संकेत दे दिए हैं। दरअसल, नजरबंद होने के बाद से ही मुगाबे और देश के बड़े नेताओं के साथ मिलिट्री चीफ कॉन्सटेन्टीनो चिवेंगा के बीच मीटिंग्स का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि सभी पक्ष मुगाबे को पद से हटाने पर सहमत हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story