Uncategorized

जैश सरगना मसूद अजहर को गंभीर बीमारी, छोटे भाई संभाल रहे आतंकी संगठन



इस्लामाबाद. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर (50) गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। उसका सारा कामकाज दोनों छोटे भाई रऊफ असगर और अतहर इब्राहिम संभाल रहे हैं। अफसरों की मानें तो अजहर को रीढ़ की हड्डी और किडनी की बीमारी है। ज्यादा जानकारी देने से अफसरों ने इनकार कर दिया।

  1. इंटेलिजेंस अफसरों के मुताबिक- मसूद अजहर करीब डेढ़ साल से बिस्तर पर है। रावलपिंडी स्थित कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

  2. भारतीय अफसरों ने अजहर के बीमार होने की तो पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि वह न तो बहावलपुर स्थित अपने घर पर है और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखाई दिया है।

  3. इस्लामाबाद के एक काउंटर-टेररिज्म एक्सपर्ट का कहना है- अब जब अजहर काफी बीमार है, ऐसी हालत में भारत को चीन से अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे पर किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

  4. अजहर को 1999 में आईसी-814 विमान के हाईजैक होने पर रिहा किया गया था। तालिबान और अलकायदा की मदद से हाईजैक को अंजाम दिया गया था। अजहर पर भारत में 2001 में संसद हमला, 2005 में अयोध्या हमला और 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले का आरोप है।

  5. आईसी-814 को अतहर इब्राहिम ने अंजाम दिया था। अतहर इस वक्त अफगानिस्तान-बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाल रहा है। अफगानिस्तान में जैश तालिबान के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है।

  6. अजहर का एक अन्य छोटा भाई रऊफ असगर जम्मू-कश्मीर में जैश का ऑपरेशन चलाता है। भारत और अमेरिका असगर को भी ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने के लिए चर्चा कर रहे हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      jaish chief masood azhar confined to bed with a life threatening condition

      Source: bhaskar international story