ज्यादा बुद्धिमान लोग नहीं बन पाते प्रभावी लीडर, फैसलों में होते हैं कमजोर

किसी व्यक्ति के ज्यादा बुद्धिमान होने का ये मतलब नहीं कि वो एक लीडर के तौर पर भी सफल साबित होगा। स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लॉसेन के रिसर्च के मुताबिक ज्यादा बुद्धिमान लोग एक लीडर के तौर पर कम प्रभावी साबित होते हैं। इसके मुताबिक, इंटेलिजेंसी कोशेंट (आईक्यू) 120 तक हो, तभी व्यक्ति अच्छी लीडरशिप स्किल दिखा पाता है। आईक्यू इससे ऊपर जाते ही लीडरशिप के लिए जरूरी स्किल कमजोर पड़ने लगती हैं। यूनिवर्सिटी ने शोध के लिए अलग-अलग कंपनियों के 379 लीडर्स को चुना। इनमें 102 महिलाएं भी शामिल रहीं। इन लीडर्स की औसत उम्र 38 साल थी। सभी का आईक्यू टेस्ट किया गया और इनके प्रदर्शन के बारे में सहकर्मियों से फीडबैक लिया गया। इन दोनों के आधार पर नतीजे तैयार हुए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story