झोटवाडा थाने के SI को 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर देहात की टीम ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए जयपुर शहर के झोटवाड़ा थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सागरमल को एवं सीएलजी मेंबर रामधन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में यह शिकायत दी की झोटवाड़ा थाने में मेरे खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजीनामा करवाने की एवज में सब इंस्पेक्टर सागरमल एवं सीएलजी मेंबर रामधन मुझसे 2 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं ।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाकर आज कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर सागरमल एवं सीएलजी मेंबर रामधन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवम अग्रिम कार्यवाही जारी