टॉर्चर स्टेट से इस हाल में लौटा ये शख्स, अंधा-बहराकर दांत तक तोड़ डाले
अमेरिकी स्टूडेंट ओट्टो वॉर्मबियर के पेरेंट्स ने अपने बेटे का दिल दहला देने वाला आखिरी हाल बयां किया है। ओट्टो इसी साल जुलाई में नॉर्थ कोरिया के चंगुल से छूटकर अमेरिका लौटा था। 17 महीने की कस्टडी के दौरान उसे इस कदर टॉर्चर किया गया था कि उसकी आंखें, सुनने की क्षमता और मुंह के दांत तक चले गए थे। वो कोमा की हालत में स्ट्रेचर पर लौटा था और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story