Uncategorized

तानाशाह की लाडली बहन, कॉलेज में इन्हें देखते ही रास्ता छोड़ देते थे स्टूडेंट

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोन्ग उन अपनी बहन किम यो जोन्ग को पोलितब्यूरो के प्रमोट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 28 साल की यो-जोन्ग किम की बुआ किम योन्ग ही को रिप्लेस करेंगी। पोलित ब्यूरो फैसला लेने वाली देश की सबसे बड़ी बॉडी होती है। बता दें, यो जोन्ग भाई किम की बहुत लाडली हैं और उनके लिए प्रमोशन और प्रोपेगैंडा के काम देखती हैं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनका रुतबा ऐसा था कि स्टूडेंट्स उनके लिए रास्ता छोड़ देते थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story