तानाशाह के कंगाल देश में ऐसी LIFE जी रहे रिच किड्स
जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे को 30 सालों के राज के बाद सेना के दबाव के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अपने शासन के दौरान मुगाबे पर कई बार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। इतना ही नहीं, विरोधियों ने उनपर कई बार अपने करीबियों को जबरदस्त फायदा पहुंचाने के लिए सवाल उठाए। यहां तक की मुगाबे के दोनों बेटे बेलामाइन चाटुंगा और रॉबर्ट जूनियर भी अपनी अय्याश लाइफस्टाइल के चलते सुर्खियों में बने रहते थे। अब हाल ही में मुगाबे के दोनों बेटों और देश के कुछ और रिच किड्स की लग्जरी लाइफ दिखातीं कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में अमीरजादों को मंहगी कारों से लेकर उनके प्राइवेट जेट्स और लाखों की घड़ियां तक दिखाई गई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story