तिब्बत से काठमांडू तक रेल लाइन बिछाएगा चीन, शुरू किया सर्वे
चीन ने एक बार फिर नेपाल के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने वाला कदम उठाकर भारत की चिंता बढ़ा दी है। वह नेपाल की राजधानी काठमांडू तक रेल नेटवर्क बिछाने की दिशा में बढ़ रहा है। चीन के राजदूत यू हांग ने बताया कि नेपाल की सरकार का अनुरोध स्वीकार करते हुए हमने सीमा पार रेल नेटवर्क बिछाने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिया है। इसके लिए फिजीबिलिटी अध्ययन (सर्वे) शुरू किया गया है। चीन के मुताबिक तिब्बत के स्वायत्तशासी शीगेत्स से जीरांग तक रेल नेटवर्क 2020 तक बनना है। नेपाल चाहता है कि इसका विस्तार काठमांडू तक कर दिया जाए। ये रेललाइन 174 किलोमीटर लंबी होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story