Uncategorized

दर्द से ध्यान हटाने डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को पहना रहे हैं वीआर हेडसेट



लंदन. ब्रिटेन में वेल्स के एक अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं के दर्द को कम करने की पहल की है। वहां की नेशनल हेल्थ सर्विस ने इस हॉस्पिटल मेंगर्भवती महिलाओं को वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट पहनने की सुविधा दी है। इस पहल का उद्देश्य है- लेबर रूम में जाने से पहले गर्भवती का दर्दसे ध्यान हट जाए।

हेडसेट पहनने के दौरान सात मिनट का सत्र होता है। इसमें उन्हें उत्तर ध्रुव की लाइटिंग, समुद्र में तैरने, मंगल गृह पर चहलकदमी और पेंगुइन के बीच होने का अहसास कराया जाता है। इसके अलावा मन को शांत करने वाला म्यूजिक सुनाया जाता है।

वेल्स के सभी अस्पतालों में लागू होगा
अब इसे पूरे वेल्स के अस्पतालों में लागू करने किया जा सकता है। बता दें, वेल्स में कार्डिफ के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इस हेडसेट पर शोध भी हो चुका है। इसमें पाया गया कि वीआर हेडसेट पहनने के बाद गर्भवती प्रसव के समय काफी शांत रही।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


वीआर सेट लगाए गर्भवती महिला।

Source: bhaskar international story