Uncategorized

दुनिया का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज, 66 मंजिला बिल्डिंग से भी है ऊंचा

चीन में एक नया ग्लास बॉटम सस्पेंशन ब्रिज खोला गया है। इसकी लंबाई 1601 फीट है और ये ट्रांसपैरेन्ट फुटपाथ दुनिया में सबसे बड़ा है। ये दुनिया के सबसे बड़े रिकॉर्ड होल्डर ब्रिज से 191 फीट लंबा है। 6.5 फीट चौड़ा ये वॉकवे जमीन से 755 फीट की ऊंचाई पर बना है। यानी इसकी ऊंचाई 66 मंजिला बिल्डिंग से भी ज्यादा है। ये हेबई प्रोविनस में मौजूद होन्गयागू सीनिक एरिया की दो पहाड़ियों को आपस में जोड़ता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story