दुनिया की 8 खतरनाक जेल, कैदियों के साथ क्रूरता में सबको छोड़ा पीछे
ब्राजील की कासा डी कस्टोडियो जेल चर्चा में है। यहां से 10 कैदियों ने सीलिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। ब्राजील की ज्यादातर जेल कैदियों के ब्रूटल टॉर्चर करने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, ये कोई पहली या अकेली ऐसी जेल नहीं है। टॉर्चर के मामले में नॉर्थ कोरिया, रवांडा, पेरू और जॉर्जिया की जेलें भी पीछे नहीं हैं। यहां हम दुनिया की ऐसी ही 8 खतरनाक जेलों के बारे में बता रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:58