दुनिया के सबसे बड़े वॉर के वक्त की PHOTOS, ऐसे होती थी जंग की तैयारी
सेकंड वर्ल्ड वॉर में अमेरिका ने जिस ताकत से अपने दुश्मन देशों का सामना किया उसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। इस युद्ध के बाद ही अमेरिका दुनिया के सामने एक सुपरपॉवर के तौर पर उभरा था। उस दौर की कुछ कलर्ड फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में अमेरिकी सैनिक युद्ध की तैयारियों में जुटे दिखाई दे रहे हैं। टेक्सास एयर बेस पर ली गईं इन फोटोज को मशहूर वॉर फोटोग्राफर हॉवर्ड हौलेम ने क्लिक किया था। अमेरिकी वॉर एजेंसी इन फोटोज को पूरे अमेरिका में देशभक्ति जगाने के लिए प्रोपैगेंडा पोस्टर्स के तौर पर यूज करती थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story