दुनिया में पहली बार हुआ मानव सिर का प्रत्यारोपण

दुनिया में पहली बार मानव सिर प्रत्यारोपित किया गया है। इस सर्जरी को इटली के न्यूरोसर्जन सर्जिओ कैनेवरो और उनकी टीम ने अंजाम दिया है। उन्होंने चीन में एक शव की सर्जरी की, जो 18 घंटे तक चली। डॉक्टर सर्जियो का दावा है कि ऑपरेशन सफल रहा है। इस सर्जरी का सीधा प्रसारण भी हुआ। उन्होंने बताया, ‘ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने साबित किया कि मानव रीढ़, तंत्रिकाओं और रक्त वाहिकाओं को दोबारा जोड़ना संभव है।’ द टेलिग्राफ के मुताबिक डॉक्टर कैनेवरो ने इस परीक्षण की सफलता के दावे का कोई पक्का सबूत नहीं दिया है। उन्होंने ये भरोसा जरूर दिया कि वे कुछ दिन बाद परीक्षण से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे। डॉक्टर सर्जियो अब आगामी दिसंबर में जीवित इंसान का हेड ट्रांसप्लांट करने की तैयारी में लग गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story