Uncategorized

दुबई जाने वालों को पता होनी चाहिए ये 10 बातें, वरना फंस सकते हैं मुसीबत में

यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) का 2 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस है। इसी दिन 1972 को 6 किंगडम एक हुए और यूएई की स्थापना हुई। यूएई मिडल ईस्ट एशिया का वो देश है, जो सात छोटे अमीरात (शेख शासित राज्य) आबु धाबी, दुबई, शारजाह, रस अल-खैमा, अजमन, उम्म अल-कैवैन और फुजैरह से मिलकर बना है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story