दोस्त को मारने की साजिश, फंसा तो 17 साल तक पुलिस को देता रहा चकमा
ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स टीवी के पूर्व होस्ट को मर्डर की कोशिश के आरोपों का सामना कर रहा है। पिछले साल मई में रोबर्टो सेंज द हेरडिया को लंदन से अरेस्ट किया गया था। 47 साल के रोबर्टों पर अपने साथी मॉडल्स और उसकी गर्लफ्रेंड के मर्डर की साजिश रचने का आरोप है। सजा से बचने के लिए रोबर्टो ने पुलिस को 17 साल तक गुमराह करने की कोशिश भी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story