नशे में डूबी है यहां के लोगों की LIFE, क्राइम बन चुका जिंदगी का हिस्सा
क्रैकलैंड में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं, जो बदहाली और गंदगी के बीच जी रहे हैं। यह अब ब्राजील की सबसे बदनाम व कुख्यात जगहों में से एक हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा कारण है ड्रग्स की लत। यहां की लगभग पूरी आबादी ड्रग्स की लती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story