G-8QW5MM8L67

निरीक्षक कारखाना ऑनलाइन परीक्षा 20 को, जयपुर में होगी परीक्षा, आरपीएससी ने की तैयारी पूरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निरीक्षक कारखाना (रसायन) संवीक्षा परीक्षा, 2015 एवं निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स संवीक्षा परीक्षा, 2015
20 सितंबर 2017 को ऑनलाइन रूप में जयपुर में ली जाएगी।
इस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की शुरूआत कर दी गई है।
 – आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार ये परीक्षाएं क्रमश: सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट) पद्धति से जयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है।
– इस ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के लिंक http://rpsc.rajasthan.gov.in/mocktestपर माॅक टेस्ट ट्रायल कर सकते हैं।
– इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र मय उपस्थिति-पत्र आयोग के वेब पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
– अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म दिनांक से डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र अपने साथ अवश्य लेकर पहुंचे, अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र पर रिस्ट वाच, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर नहीं आएं।
Visits:112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *