Uncategorized

नेशनल पार्क में अचानक आई बाढ़ में वैन बही, 6 भारतीय पर्यटकों की मौत



नैरोबी. केन्या के नेवाशा शहर में रविवार को अचानक आई बाढ़ से छह पर्यटकों की मौत हो गई। उनके ड्राइवर की तलाश जारी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिफ्ट वैली के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर मार्कस ओचोला के हवाले से बताया कि यह घटना हेल्स गेट नेशनल पार्क में हुई। उन्होंने बताया किअचानक आई बाढ़ के कारण पर्यटकोंकी वैन बह गई थी।

केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस के प्रवक्ता पॉल उडोटो ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम आपदा में मरने वालों में पांच भारतीय मूल के केन्याई, एक भारतीय नागरिक और उनका केन्याई ड्राइवर था। उडोटो ने कहा कि छह शव बरामद किए गए हैं।

ओचोला ने कहा कि वेआसपास के मौसम का आकलन नहीं कर सके। हम जानते हैं कि बाढ़ का पानी ऊंचाई वाले क्षेत्रों से निकलता है, लेकिन इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका। हम अन्य बचे हुए लोगों की तालाश कर रहे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रहीं

अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को स्थानीय समयानुसारशाम चार बजेहुई। ओचोला ने कहा किबाढ़ के पानी का स्तर ऊंचा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। ऑपरेशनधीमी गति से जारीहै।खोज और बचाव के लिए पार्क में और अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


हिल्स गेट नेशनल पार्क केन्या।

Source: bhaskar international story