Uncategorized

नॉर्थ कोरिया में ऐसे तोपों से उड़वा दिए गए थे 11 लोग, भगोड़े ने किया खुलासा

नॉर्थ कोरिया की एक डिफेक्टर ने देश और तानाशाह किम जोन्ग उन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि तानाशाह अपना विरोध करने वाले हर शख्स को तोप से उड़वा देता था। उसने अपनी आंखों के सामने 11 म्यूजीशियंस के ग्रुप को मौत के घाट उतारे जाते देखा था। उसने बताया कि किम अपने एक वक्त के खाने पर जहां 80 हजार खर्च करता है। वहीं, उसके देश की जनता घास खाने को मजबूर है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story