नौकरी के आखिरी दिन ट्विटर कर्मचारी ने किया ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड, ऐसे रहे रिएक्शन

ट्विटर के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया। कर्मचारी का ये नौकरी पर आखिरी दिन था। अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट 11 मिनट तक सस्पेंड रहा। इस दौरान ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को सर्च करने पर मैसेज आ रहा था कि- ‘ये अकाउंट मौजूद नहीं है।’ मैसेज देखते ही ट्विटर हरकत में आया और अकाउंट को रिस्टोर किया। साथ ही 1 घंटे के भीतर 2 ट्वीट कर सफाई भी दी कि उनकी ओर से ये कदम नहीं उठाया गया है, बल्कि ये सब एक कर्मचारी की गलती से हुआ। ट्विटर ने कर्मचारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। अकाउंट रिस्टोर होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ट्वीट किया कि- ‘किसी खराब कर्मचारी की हरकत से मेरा ट्विटर अकाउंट 11 मिनट के लिए सस्पेंड हो गया था। मैं उम्मीद करता हूं कि अब फिर से मेरे शब्द लोगों तक पहुंचेंगे और असर करेंगे।’ अमूमन जब किसी अकाउंट से लगातार विवादित या खराब कंटेंट वाले ट्वीट किए जाते हैं, तो ट्विटर उस अकाउंट को स्थाई या अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर देता है। डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड देख यही लगा कि उनके किसी ट्वीट को आपत्तिजनक मानकर ट्विटर ने ये एक्शन लिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story