G-8QW5MM8L67

पड़ोसी के मकान की ऊंचाई की वजह से आपके घर में धूप नहीं आती..केस होगा?

लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 का रिजल्ट बीते दिनों घोषित कर दिया गया। लखनऊ के आशियाना निवासी हिमांशु वर्मा (24) ने पीसीएस जे में 195वीं रैंक हासिल की है। हिमांशु मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले हैं और वर्तमान में लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने सिर्फ तीन महीने की तैयारी की और फर्स्ट अटेंप्ट में ही पीसीएस-जे का इंटरव्यू क्वालीफाई कर लिया। DainikBhaskar.com से हिमांशु ने बातचीत की और इंटरव्यू में पूछे गए क्वेश्चन-आन्सर्स को शेयर किया।
 
 
सवाल- दो घर अगल-बगल बने हैं, एक 5 मंजिल का है तो दूसरा एक मंजिल का। एक मंजिल के घर में धूप और हवा नहीं आई रही है तो क्या एक मंजिल घर वाला कोई क्लेम कर सकता है?
जवाब- हां कर सकता है, लेकिन कंडीशन ये होगी कि छोटा वाला घर, बड़े घर से पहले बना हो।
 
ऐसी है एकेडमिक लाइफ
– हिमांशु बताते हैं ''मेरा जन्म 30 जनवरी 1993 में लखनऊ में हुआ था। मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला हूं। पापा राम शंकर वर्मा बाराबंकी के एसबीआई बैंक में ऑफिसर हैं। मां सरोज वर्मा हाउस वाइफ है।''
– ''घर में हम दो भाई-बहन हैं। मुझ से छोटी बहन वर्तिका है बीएससी की पढ़ाई कर…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Visits:44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *