परीक्षा के दिन सोता रहा पोता उठाने को दादी ने बुलाई पुलिस, स्कूल तक छोड़ने गया पुलिसकर्मी



बैंकॉक. आमतौर पर लोग पुलिस को किसी घटना या हादसा होने पर बुलाते हैं, लेकिन थाईलैंड में परीक्षा देने के लिए पोता सोकर नहीं उठा, तो दादी ने पुलिस को बुला लिया। दरअसल, बैंकॉक के एक घर में दादी-पोता रहते हैं। शुक्रवार को बुजुर्ग परीक्षा देने जाने के लिए काफी देर तक जगाती रहीं, लेकिन वह नहीं उठा। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस बुला ली।

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने लड़के को जगाया और पढ़ाई के बारे में समझाया। पुलिसकर्मी ने कहा- इस उम्र में पढ़ाई बेहद जरूरी है। लड़के ने उनकी बात मानी और उठा।

थाईलैंड पुलिस ने शेयर की घटना
दादी ने उसे तैयार किया और नया पेन भी दिया। पुलिसकर्मी ने लड़के को अपने स्कूटर पर बिठाया और उसे स्कूल तक छोड़ने गया। इस घटना को थाईलैंड पुलिस ने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


A Facebook page named Thailand Police Story recently shared this hilarious story about the poor grandma

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *