Uncategorized

‘पाकिस्तानी खून वाला एक भी बच्चा न हो देश का हिस्सा’, करा डाले हजारों अबॉर्शन

बांग्लादेश आज अपना विक्टरी डे मना रहा है। हालांकि, इस दिन के जश्न के साथ ही कई दर्दनाक यादें भी जुड़ी हुई हैं। इन्हीं में से एक हैं ‘वॉर बेबीज’। लिबरेशन वॉर के दौरान लाखों बांग्लादेशी महिलाएं पाकिस्तानी सेना के हाथों रेप का शिकार हुईं। इनसे पैदा होने वाले बच्चों को वॉर बेबीज का नाम दिया गया, जिन्हें अपने देश में जगह तक नहीं मिली। देश के तत्कालीन पीएम ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तानी खून वाला कोई भी बच्चा देश में नहीं रहेगा। इसके लिए कैम्प लगाकर लाखों महिलाओं के अबॉर्शन तक कराए गए थे। वहीं, जो बच्चे पैदा हो चुके थे, उन्हें अडॉप्शन एजेंसियों के जरिए देश से बाहर भेजा गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story