पाकिस्तान ने कहा- मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाने के लिए न्योता भेजेंगे
इंटरनेशनल डेस्क/ इस्लामाबाद: पाक विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सार्क शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजेंगे। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने पहले भाषण में ही कह चुके हैं कि अगर भारत शांति और बातचीत के लिए एक कदम बढ़ाता है, तो पाकिस्तान दो कदम आगे आएगा।
पाकिस्तान ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि हमने भारत के खिलाफ एक युद्ध लड़ा है, रिश्ते इतनी आसानी से ठीक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि करतारपुुर कॉरिडोर का उद्घाटन बुधवार को होगा। यह 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इससे भारत के सिख समुदाय को करतारपुर साहिब आने के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। विदेश मंत्रालय ने करतारपुर के उद्घाटन समारोह को कबर करने के लिए भारतीय मीडिया को भी आमंत्रण दिया।
रद्द हो गया था 19वां सार्क सम्मेलन
19वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन 2016 में पाकिस्तान में किया जाना था लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस समिट में हिस्सा नहीं लिया था। 18 सितंबर को भारत में जम्मू कश्मीर के उड़ी में भारतीय आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। हमले के विरोध में भारत ने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, बांग्लादेश घरेलू परिस्थितियों का हवाला देते हुए इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ था। जिसके बाद ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा था।
हर दो साल में होता है सार्क शिखर सम्मेलन
सार्क की स्थापना 1985 में की गई थी। सार्क शिखर सम्मेलन, दक्षिण एशिया के आठ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली बैठक है, जो हर दो साल में होती है। सार्क में अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव शामिल हैं। आखिरी सार्क शिखर सम्मेलन 2014 में काठमांडू में आयोजित किया गया था। उससे पहले 2011 में मालदीव में 17वां सार्क सम्मेलन आयोजित हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story