प्रतिभावान छात्र छात्राएं उज्ज्वल भविष्य के निर्माता-अख्तर उल वासेह
जयपुर। राजधानी में हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन की ओर से राजस्थान के मेधावी मुस्लिम छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया। प्रोफेसर वासेह ने कहा कि समाज के नव निर्माण के लिए स्टूडेंट्स को भी आगे आना चाहिए। सम्मान समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर नासिर खान ,खुर्शीद हुसैन ,संस्था के महासचिव नईम रब्बानी ,आदि ने हेल्पिंग हेंड फॉउंडेशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मेधावी शिक्षार्थिओं को सम्मानित किया और मोमेंटो प्रशस्ति पत्र ,पांच सौ रूपए का नकद पुरुस्कार और किताबें प्रदान की। संस्था जरुरतमंद शिक्षार्थिओं को स्कॉलरशिप भी देगी जिससे प्रतिभावान स्टूडेंट्स को पढाई के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।