प्लेब्वॉय टायकून ने शेयर की ये PHOTOS, 50 की उम्र में जीता है ऐसी LIFE
इटली के टायकून गियानलूका वाछी क्रिसमस सेलिब्रेशन में अपने अंदाज को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने मियामी बीच में खड़े अपने याट पर हॉलिडे एन्जॉय करते फोटोज पोस्ट की हैं। 50 साल के वाछी ने रिवीलिंग शॉर्ट्स में अपनी टोन्ड बॉडी शोऑफ कर फैन्स को इम्प्रेस किया। चार महीने पहले वाछी के 80 करोड़ रुपए का कर्जदार होने की बात भी सामने आई थी। कहा गया था कि उनका प्राइवेट याट और काफी प्रॉपर्टी बैंक ने सीज कर लिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story