क्राइमहोम

फलाहारी बाबा भी नपा

जयपुर। पुलिस ने बाबा कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य ‘फलाहारी’ को अलवर में एक 21 वर्षीय महिला से दुराचार के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया और फिर बाबा को छह अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अलवर पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया बाबा को दुष्कर्म और धमकी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। पहले फलाहारी बाबा को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर एसीजीएम के समक्ष पेश किया वहां से उन्हें छह अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत अलवर जेल में भेज दिया
छत्तीसगढ़ की युवती ने बाबा पर अलवर में सात अगस्त को उसके साथ आश्रम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कर उसे आश्रम में उस कमरे की पहचान कराने के लिए ले जाया गया, जहां अपराध हुआ था। युवती ने मामले को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर पुलिस थाने में दर्ज कराया था, बाद में अलवर के अरावली विहार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।