फैजाबाद। बच्चों से भरी स्कूली बस व ट्रक में टक्कर
फैजाबाद।
बच्चों से भरी स्कूली बस व ट्रक में टक्कर।स्कूल बच्चे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के कबड्डी मैच सोहावल से प्रतियोगिता में खेलकर लौटे थे |एक दर्जन से अधिक बच्चे और अध्यापिका भी हैं घायल।चालक की इमरान की मौके पर मौत |थाना पूराकलंदर के जीवपुर के पास इलाहाबादी रोड पर हादसा। बीकापुर सरस्वती शिशु मंदिर के हैं बच्चे।