Uncategorized

बर्फीले पानी में ऐसे जम गया घड़ियाल, पर इस ट्रिक से खुद को रखा जिंदा

अमेरिका में लोग जबरदस्त ठंड का सामना कर रहे हैं। यहां नॉर्थ कैरोलीना पार्क ने पॉन्ड में जम गए एलिगेटर का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सिर्फ उसकी नाक ऊपर सरफेस पर उठी दिखाई दे रही है, बाकी उसकी पूरी बॉडी बर्फीले पानी में जम गई है। ये वीडियो ओशियन इस्ले बीच पर मौजूद शालौटे रिवर स्वाम्प पार्क ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। हालांकि, हैरानी की बात ये हैं कि एलिगेटर खास ट्रिक से ऐसी हालत में भी सर्वाइव करने की क्षमता रखते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story