Uncategorized

बाली का डे ऑफ साइलेंस, इस दिन द्वीप में हर तरफ होती है शांति



  • इंडोनेशिया के बाली में गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक नए साल की शुरुआत को ‘डे ऑफ साइलेंस’ के तौर पर मनाया गया। इसका मकसद लोगों को ध्यान का महत्व समझाना होता है।
  • इस दिन द्वीप में उड़ानों से लेकर इंटरनेट सर्विस तक बंद रखी जाती है। बाली में मौजूद बाकी धर्मों के लोग और दूसरे देशों से आए पर्यटक भी होटल में बंद रहकर शांति अनुभव करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


day of silence has celebrated in Bali

Source: bhaskar international story