बीवी की बेवफाई पर था शक, एक साल के बेटे की ऐसे बेदर्दी ले ली जान
अपने 1 साल के बेटे को हथौड़े से कुचलकर मारने का आरोप झेल रहे एक भारतीय मूल के आदमी ने गुरूवार को लंदन की कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसी साल मार्च में 33 साल के बिध्या सागर दास ने अपनी बीवी पर शक के चलते अपने ही दो बच्चों पर हथौड़े से हमला कर दिया था, जिसमें उनके 16 महीने के बेटे गेब्रियल सोनू बिबेकास की मौत हो गई थी। ओल्ड बेली कोर्ट में दास ने अपने बेटे की हत्या के साथ-साथ एक और बच्चे पर हमले की बात कबूली जिसके बाद कोर्ट आज बिध्या को सजा सुनाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story