बेटी को बेटा न बनाओ, कैसे होगी शादी जब IAS के पापा को लोग देते थे ताने
लखनऊ. सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए DainikBhaskar.com ने सक्सेस TIPS की सीरीज शुरू की है। जिन्होंने सिविल सर्विसेज क्रेक किया..जो आईएएस या आईपीएस बने..वो आपको बताएंगे अपने सक्सेस मंत्रा। हर हफ्ते पढ़िए DainikBhaskar.com की खास सीरीज। चौथी कड़ी में 2007 बैच की IAS शीतल वर्मा बता रही हैं अपने संघर्ष और सक्सेस टिप्स। शीतल वर्तमान में पीलीभीत जिले की डीएम हैं।
आगे की स्लाइड्स में इन्फोग्राफिक्स में पढ़ें सिविल सर्विस के लिए क्या दिए सक्सेज TIPS…
जब पापा को लोग देते थे ताने, कैसे करोगे बेटियों की शादी
– शीतल यूपी के गाजियाबाद जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता प्रेम लाल वर्मा कस्टम विभाग में तैनात थे। इसलिए शीतल का बचपन दिल्ली में बीता। 3 बहनों में ये सबसे बड़ी हैं।
– अपने स्ट्रगल को शेयर करते हुए शीतल ने कहा, ''हमारा कोई भाई नहीं है, जिसे लेकर लोग पैरेंट्स को ताना देते थे कि बेटियों को इतना पढ़ा रहे हो, शादी के लिए लड़का कहां मिलेगा? बेटियों को बेटियों की तरह पालो, उन्हें बेटा न बनाओ।"
– ''वो बातें सुन बहुत बुरा फील होता था। लेकिन दिल में एक अजीब सा उत्साह भी…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed