Uncategorized

भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारी मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे थे, खालिस्तान समर्थकों से हुई झड़प



लंदन. यहां भारतीय उच्चायोग के सामने शनिवार को प्रदर्शन कर रहे दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जुटे लोगों के बीच झड़प हुई। कश्मीर समर्थकों ने नरा-ए-तकबीर और अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाए।

  1. भारतीय उच्चायोग के सामने कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे जबकि दूसरा गुट मोदी के समर्थन में नारे लगा रहा था।

  2. ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी) और सिख्स फॉर जस्टिस और ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई।

  3. मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। झड़प में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है।

  4. घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने जानबूझकर हिंसा भड़काने का काम किया।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Protesters clash outside Indian mission in London

      Source: bhaskar international story