भारत से युद्ध की धमकियों के बाद पलटे इमरान, कहा- हम पहले परमाणु हमला नहीं करेंगे
इस्लामाबाद/लाहौर. पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीइमरान खान नेसोमवार को कहा कि हमपहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। भारत-पाक दोनों के पास परमाणु हथियार हैं। अगर हमारे बीच तनाव बढ़ता है तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरा होगा। वहीं, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद नेआज परमाणु हथियारों पर बेतुकाबयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास आधा पाव या पाव भर के ही एटमबम हैं, जिसका इस्तेमाल किसी विशेष स्थान पर मार के लिए किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रशीद अहमद सिखों के प्रमुख धार्मिक शहर ननकाना साहिब में एक निर्माणाधीन रेलवे भवन का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर उस पर युद्ध थोपा गया तो इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा किअगर हम पर हमला किया गया तो फिर यह आखिरी युद्ध होगा।
पहले भी युद्धकी धमकी दे चुके हैं इमरान
बीते दिनों पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी परमाणु हमले की धमकी दी थी। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि जब तक हम अपने खिलाफ भारत की कार्रवाई को समझ पाए। तब तक उन्होंने कश्मीर को अपना हिस्सा बना लिया। अहंकार की वजह से मोदी ने ऐतिहासिक भूल की है। ये कहेंगे कि पीओके से दहशतगर्द और इस्लामिक दहशतगर्द आ रहे हैं। दहशतगर्द मारने के लिए फौजें बढ़ाने पर मजबूर हैं।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में काफी नाराजगी है। उसने इस मामले को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने का प्रयास कर किया है। हालांकि उसे सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री भारत को लगातार परमाणु हमले की धमकियां दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story