मगरमच्छों को किस करती फोटोज पोस्ट करती है ये लड़की, बन गई इंस्टाग्राम स्टार
न्यूयार्क में अपनी जॉब छोड़कर एक एलिगेटर रेसलर जैसी खतरनाक जॉब चुनने वाली गैबी कैंपोन आजकल पूरी दुनिया में फेमस हो रही हैं। इसकी वजह है गैबी के इंस्टाग्राम पोस्ट्स, जिसमें वो मगरमच्छों को किस करती या उनके साथ मस्ती करती फोटोज करती रहती हैं। मजेदार बात ये है कि गैबी इस खतरनाक जॉब के रिस्क को जानने के बावजूद मगरमच्छों को पकड़ने के साथ-साथ उनको शिकारियों से बचाने का काम करती हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story