Uncategorized

मिनिस्टर से था इस महिला का अफेयर, PM तक की चली गई थी कुर्सी

ब्रिटेन में 60 के दशक में सेक्स स्कैंडल से सुर्खियों में आईं क्रिटीन कीलर का 75 साल की उम्र निधन हो गया है। 1961 में 19 साल की उम्र में उनका इंग्लैंड के गर्वंमेंट मिनिस्टर जॉन प्रोफ्यूमा से अफेयर हो गया था। ये बात जब दो साल बाद दुनिया के सामने आई थी, तो देश के पीएम हैरोल्ड मैकमिलन की कुर्सी तक हिल गई थी। मिनिस्टर समेत पीएम को कुर्सी तक छोड़नी पड़ी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story