मौत को मात देकर हिमालय से निकालते हैं ‘शहद’, सिर्फ दो ही लोग बचे
माउली बताते हैं कि अब उनकी जनजाति में शहद निकालने वाले सिर्फ दो ही लोग बचे हैं। एक वे और दूसरा उनका शिष्य असदन है। असदन 40 साल के हैं। पहले इनकी पूरी जनजाति शहद निकालने का ही काम करती थी, लेकिन कम आय के चलते धीरे-धीरे लोग दूसरे व्यवसाय से जुड़ गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story