यहां अपने मकानों को इस तरह ट्रकों पर लादकर ले जा रहे लोग, खास है वजह

फोटोज में दिखाई दे रहा यह नजारा स्वीडन की किरूना सिटी का है। यहां लोग अपने मकान ट्रकों पर लादकर दूसरे शहर जा रहे हैं। दरअसल, ये शहर लोहे की खदान के चलते खाली करवाया जा रहा है। यहां आयरन की देश की सबसे बड़ी खदान है और लगातार लोहा निकालने के चलते शहर में बने मकानों के जमींदोज हो जाने का खतरा मंडरा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story