यहां नदी में मरी पाई गईं हजारों मछलियां, साइंटिस्ट्स ने बताया बुरा संकेत

दुनियाभर में बदलते पर्यावरण का असर अब जीव-जंतुओं पर पड़ने लगा है। हाल ही में पराग्वे की कन्फ्यूसो नदी में पड़ी हजारों मरी हुई मछलियों की कुछ भयानक फोटोज दुनिया के सामने आई हैं। ये फोटोज राजधानी असुनसियो से 30 किलोमीटर दूर विला हाएस सिटी में खींची गई हैं। फोटोज के बाहर आने के बाद अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। हालांकि, अभी तक इतनी बड़ी तादाद में मछलियों के मरने की कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आ पाई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story