यहां सालों से चल रही है दहेज प्रथा, कई किलो चांदी के साथ विदा होती है लड़की

चीन के करीब 55 अलग-अलग अल्पसंख्यक समूहों में से एक मियाओ जातीय समूह दुनियाभर में अपने बेशुमार चांदी के जेवरातों के लिए जाना जाता है। अपने हाथों से चांदी के जेवरात बनाना मियाओ लोगों की बरसों पुरानी संस्कृति है। चाहे कोई त्योहार हो, कोई शादी या कोई और खास मौका, मियाओ की जिंदगी में चांदी एक अहम हिस्सा रखती है। यहां तक की कई मियाओ फैमिलीज का मानना है कि बिना चांदी के जेवरातों के उनकी लड़कियों की शादी नहीं हो सकती, इसलिए कई परिवार सालों पहले से शादी के लिए पैसे जोड़ना शुरू कर देती हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story