Uncategorized

यूएस समेत दुनियाभर के शेयर बाजार गिरे, अंबानी समेत 500 अमीरों की नेटवर्थ 8 लाख करोड़ रु घटी



न्यूयॉर्क. यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस गिरावट से दुनिया के 500 अमीरों की कुल नेटवर्थ 117 अरब डॉलर (8.19 लाख करोड़ रुपए) घट गई। मुकेश अंबानी को 2.4 अरब डॉलर (16,800 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने सबसे ज्यादा 24010 करोड़ रुपए गंवाए। फिर भी वे 110 अरब डॉलर (7.70 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं।

दुनिया के टॉप-5 अमीर

नाम/कंपनी/देशनेटवर्थ (रुपए)नेटवर्थ (डॉलर)
जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)7.70 लाख करोड़110 अरब
बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस)7.28 लाख करोड़104 अरब
बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस)6.62 लाख करोड़94.6 अरब
वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस)5.48 लाख करोड़78.3 अरब
मार्क जकरबर्ग, फेसबुक (यूएस)4.98 लाख करोड़71.1 अरब

बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में शामिल 21 अरबपतियों के शेयरों की वैल्यू में सोमवार को 1 अरब डॉलर से 3.4 अरब डॉलर तक की गिरावट आई। बिलेनियर इंडेक्स हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद दुनिया के 500 अरबपतियों की नेटवर्थ अपडेट करता है। इस इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ 44.8 अरब डॉलर (3.14 लाख करोड़ रुपए) है। वे एशिया के सबसे बड़े अमीर हैं।

अमेरिका-चीन का विवाद जल्द सुलझने के आसार नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते कहा था कि 300 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर 1 सितंबर से 10% शुल्क लगाएंगे। सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों पर इसका असर हुआ। अमेरिका-चीन के बीच पिछले साल मार्च से ट्रेड वॉर चल रहा है। हालांकि, विवाद निपटाने के लिए वार्ता भी जारी है लेकिन, ट्रम्प का कहना है कि चीन तेजी नहीं दिखा रहा। ऐसे में जल्द कोई डील होने की उम्मीद काफी कम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *