ये हैं तानाशाह के सोल्जर्स, फोटोग्राफर ने दिखाई इनकी डेली LIFE

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव इस वक्त अपने चरम पर है। इसकी एक बड़ी वजह नॉर्थ कोरिया के बेरोकटोक न्यूक्लियर टेस्ट्स माने जाते हैं। नॉर्थ कोरिया आए-दिन अमेरिका को हमले की धमकी भी देता रहता है। जानकारों का मानना है अमेरिका के खिलाफ नॉर्थ कोरिया की हिम्मत की एक वजह उसकी बड़ी और ‌वफादार सेना है। अबतक 7 बार नॉर्थ कोरिया का सफर कर चुके जाने-माने फोटोग्राफर पियरे डेपोंट ने इस रहस्यमयी देश की लाईफ को बड़े करीब से देखा है। इस दौरान उन्होंने देश के चौकन्ने सैनिकों की कई फोटोज अपने कैमरे में कैप्चर की हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story