Uncategorized

ये हैं वो 4 वजहें, जिसके चलते औरंगजेब को माना जाता है विलेन

मुगल शासकों में औरंगजेब को हमेशा उसकी कट्टरता के लिए याद किया जाता है। औरंगजेब ने करीब 49 साल हिन्दुस्तान पर राज किया। 3 मार्च को 1707 में उसकी मौत हो गई थी, पर देश में की राजनीति में वो आज भी जिंदा हो जाता है। कभी उसके नाम पर सड़क को लेकर खड़े हुए विवाद पर तो कभी स्लेबस में पढ़ाए जाने को लेकर। भारत में औरंगजेब और उसके शासन से जुड़ी ऐसी कई बातें और वजहें हैं, जिसने हमेशा की उसकी छवि विलेन की बना रखी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story