Uncategorized

रहस्यमय बीमारी के चलते अमेरिका ने चीन से राजनयिक वापस बुलाए, सोनिक अटैक की आशंका जताई

वॉशिंगटन. चीन में अमेरिकी राजनयिकों को रहस्यमयी बीमारी की शिकायत के बाद अमेरिका ने उन्हें देश वापस बुला लिया है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले चीन के ग्वांगझू स्थित अमेरिकी काउंसलेट के कुछ अधिकारियों और उनके परिवारवालों की शिकायत की थी कि उन्हें अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रही हैं। कई लोगों ने सिरदर्द और बेहोशी की भी शिकायत की थी। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को अपने दो नागरिकों को चीन से वापस बुला लिया। यूएस ने सोनिक हमले की आशंका जताई है। बता दें कि दो साल पहले क्यूबा में तैनात कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने भी इसी तरह की रहस्यमयी आवाजें सुनने की शिकायत की थी। उस वक्त भी अमेरिका ने सोनिक हमले की बात कही थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story