Uncategorized

लंदन ट्रेन ब्लास्ट: 18 साल का संदिग्ध अरेस्ट, हमले में 29 लोग हुए थे जख्मी

लंदन ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने शनिवार को 18 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया। यहां के पार्संस ग्रीन स्टेशन पर शुक्रवार को ट्यूब ट्रेन में धमाका हुआ था, हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली। आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक के मुताबिक- “लंदन मेट्रो में किए गए धमाके को हमारे ही दस्ते ने अंजाम दिया है।” इस हमले में 29 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। हमला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया। ब्रिटेन में साल का ये पांचवा आंतकी हमला है। लंदन के एंटी टेररिज्म पुलिस चीफ मार्क रॉवले ने बताया कि गिरफ्तार लड़के को मेट्रो स्टेशन में चाकू के साथ देखा गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story