लंदन में पढ़ाई फ्री कराने के लिए आंदोलन पर उतरे 60 कॉलेजों के 10 हजार स्टूडेंट्स

ब्रिटेन के सेंट्रल लंदन में ब्रिटिश संसद के सामने 60 कॉलेजों के 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने मार्च निकाला। उन्होंने नारेबाजी करते हुए हवा में रेड फ्लेयर्स छोड़कर विरोध जताया। स्टूडेंट्स थेरेसा मे सरकार से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई फ्री करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगले हफ्ते संसद में बजट सत्र में सरकार स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त एजुकेशन का ऐलान करे। एजुकेशन सभी के लिए होनी चाहिए, केवल संम्पन्न लोगों के लिए नहीं। हमें फ्री एजुकेशन चाहिए और अभी चाहिए। ब्रिटेन में एक स्टूडेंट को अंडर ग्रेजुएट डिग्री के लिए सालाना औसतन 7.74 लाख रु. फीस देनी होती है। 3 साल में 30 लाख रुपए फीस देनी होती है। भारत में सरकारी कॉलेजों में सालाना औसतन फीस 6 से 12 हजार रुपए है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story